मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द कराने को लेकर आंदोलन थमता नजर नहीं आ रहा है। इस प्रदर्शन के खिलाफ और पटवारियों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध भाजपा सरकार अनसुना क्योंं कर रही है।
SIT के गठन की मांग का किया समर्थन
जीतू पटवारी ने कहा कि, भोपाल में प्रदर्शन के लिए जुटे अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच SIT से चाहते हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यही वजह है बेरोजगार छात्र अब दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जुटने की तैयारी कर रहे हैं! बुधवार को जब नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के बैनर तले भोपाल में जुटे अभ्यर्थी धरना देने के बाद वल्लभ भवन की ओर कूच कर रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक लिया। भाजपा सरकार निरुत्तर हो चुकी है, इसीलिए अभ्यर्थी तार्किक सवाल उठाकर अब सरकार से मांग कर रहे-• पटवारी फर्जी नियुक्ति प्रक्रिया रद्द की जाए!
• 06 महीने के अंदर पुन: परीक्षा कराई जाए!
• जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए!
• तकनीकी विशेषज्ञों की SIT गठित की जाए!
• फर्जीवाड़े के दोषियों को सजा दी जाए!
Comments (0)