मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (VOTING PERCENTAGE)बेसलाइन सर्वे कराएगा। प्रदेश के 75 विधानसभा क्षेत्रों में बेसलाइन सर्वे (VOTING PERCENTAGE)कराया जाएगा। गौरतलब है कि यह वह विधानसभा क्षेत्र हैं। जिनमें 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले में सबसे कम वोट डाले गए हैं।
मतदाताओं को किया जाएगा जागरुक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस संबंध में कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक भी किया जाएगा, ताकि वे आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें।बेसलाइन सर्वे के लिए प्रत्येक जिले में एक ऐसे विधानसभा क्षेत्र को चुना गया है, जिनमें सबसे कम वोट डाले गए थे।
मतदाताओं से जवाब लिया जाएगा
सर्वे के दौरान पूछे गए सवालों का 18 से 60 वर्ष तक की आयु के मतदाताओं से जबाव लिया जाएगा। सर्वे में विभिन्न आयु वर्ग के 50 प्रतिशत महिला और 50 प्रतिशत पुरुष मतदाता होंगे। इसमें दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं को भी शामिल किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे
सर्वे के दौरान मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। उनसे राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम और संख्या, मतदान केंद्र का नाम, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र की जानकारी के साथ ही मतदाता पंजीकरण, ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार, विश्वास, अभ्यास, मतदाता जागरूकता, स्वीप गतिविधियां, मतदाता की पृष्ठभूमि सहित अन्य सवाल पूछेंगे।
Comments (0)