एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वाह रे मप्र की भाजपा सरकार, जिसे वन और वन संरक्षण की याद आने में 18 साल लग गये। उन्होंने आगे इशारों - इशारों में सूबे के सीएम शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते कहा कि,‘मुग्धमंत्री’ जी ने अपने प्रवचन रूपी भाषणों में वन पर जो व्याख्यान दिया है, उसमें मानवीय पक्ष अर्थात आदिवासी संदर्भ शून्य-सा था, जबकि वनों का प्राकृतिक संरक्षण आदिवासी जिस तरह कर सकते हैं। उस तरह कोई सरकारी विभाग या सीएसआर के छद्म रूप में कोई कॉरपोरेट घराना नहीं।
कमलनाथ ने कहा कि, वाह रे मप्र की भाजपा सरकार, जिसे वन और वन संरक्षण की याद आने में 18 साल लग गये।
Comments (0)