मध्यप्रदेश में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की आवाजाही बढ़ गई है। बीते 3 से 4 दिनों में पर्यटकों को कूनो नेशनल पार्क में ‘पावन चीता’ गश्त करते दिखा है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले यह एक अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों में चीतों की बढ़ती आवाजाही कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ा सकती है। अक्टूबर के महीने से यहां नेशनल पार्क के गेट खुल गए थे। पर्यटक अहेरा गेट से कूनो के जीवों और वनस्पतियों को देखने आ रहे हैं। अब यहां पर्यटकों को तेंदूओं और चीतल के अलावा, चीतों के भी दर्शन हो रहे हैं।
कूनो नेशनल पार्क में बढ़ी चीतों की मूवमेंट, चीतल और तेंदुए भी देखने को मिले मिले
Comments (0)