संवाददाता अनिल जंगम CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना के बिनागुंडा के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराए थे। और इनमें 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव को भी मार गिराए इनमें से 29 नक्सलियों के शवों को जवानों ने बरामद किया। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर सहित तीन जवान भी घायल हुए थे। इसके बाद से नक्सलियों का आतंक अब तक नहीं थम पाया। आज दिनांक 20/04/2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा मुतवेंडी निवासी ग्रामीण गड़िया पिता लिंगा उम्र 18 वर्ष, मुतवेंडी से 03 किमी दक्षिण पूर्व की ओर ग्रामीण वनोपज के संग्रहण के लिये गया हुआ था, जो माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED चपेट में आ गया एवं मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई ।क्षेत्र में अभी हाल मे ही ग्राम कचिलवार थाना नैमेड का ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये थे ।
MP/CG
Comments (0)