CG NEWS : राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब पूरे कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो गई है उधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस राजीव भवन में जश्न का माहौल भी इस जीत का जश्न मना रहा है। साथी ही ढोल नगाड़ा के साथ जमकर थिरके कांग्रेस कार्यकर्ता, पटाखा फोड़कर और मिठाई खिलाकर जताई खुशी, सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के नेताओं ने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है। सीएम बघेल ने लिखा कि''अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो.''
Comments (0)