रायपुर : झीरम नक्सल कांड (jhiramkand) मामले में एक बार फिर सियासत गरमाने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर अब छग कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, अगर झीरम नक्सल कांड (jhiramkand) की जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ा तो बीजेपी इतना तिलमिला क्यों रही है ?
jhiramkand मामले में रमन सिंह से पूछताछ होनी चाहिए
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, झीरम नक्सल कांड मामले में रमन सिंह से पूछताछ होनी चाहिए। जब यह घटना हुई उस समय प्रदेश में रमन सिंह की सरकार थी। उन्होंने आगे कहा कि, रमन सिंह की सरकार में जो मंत्री थे सभी से पूछताछ होनी चाहिए। शुक्ला ने कहा कि, अगर अजय चंद्राकर को कुछ पता है तो उन्हें जांच आयोग के पास जाना चाहिए।
लखमा घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं - अजय चंद्राकर
बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने कहा था कि, झीरम नक्सल कांड मामले में मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ होनी चाहिए। मंत्री लखमा को सब पता है। लखमा घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं। झीरम नक्सल कांड पर पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा था कि, लखमा जिसे भी दोषी बताए उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। मुझे दोषी बताएं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दें।
कांग्रेस झीरम के मामले में केवल राजनीति ही होती रही है - बीजेपी
चंद्राकर ने कहा था कि, मंत्री लखमा से सरकार को तत्काल इस्तीफा लेकर पूछताछ करनी चाहिए। झीरम के मामले में केवल राजनीति ही होती रही है। कांग्रेस सिर्फ न्याय देने की बात कहती रही। उन्होंने कहा था कि, झीरम नक्सल कांड का सच सबके सामने है। इस मामले में कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है, अगर जांच हो जाती तो, कांग्रेस राजनीति कैसे करती।
ये भी पढ़ें - PM Modi : सदन में विपक्ष पर बरसे पीएम, बोले – देश बार-बार आपको नकार रहा है, इसके बाद भी आप साजिशों से बाज नहीं आ रहे
Comments (0)