कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज ग्वालियर में है। MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने ग्वालियर में अग्निवीरों-पूर्व सैनिकों से चर्चा की है। वे पनिहार, घाटीगांव होते हुए मोहना की ओर बढ़ रहे हैं।
मोहना में किया रोड शो
राहुल गांधी ने ग्वालियर जिले के मोहना में रोड शो किया। इस दौरान राहुल गांधी ने मोहना में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि, देश में करीब 50% OBC, 15% दलित और 8% आदिवासी वर्ग के लोग हैं, यानी कुल 73%, लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। हमने जातिगत जनगणना की बात की, तो नरेंद्र मोदी कहते हैं- देश में सिर्फ दो जातियां हैं, अमीर और गरीब। नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि देश की सच्चाई 73% लोगों को पता चल जाए कि किसकी कितनी भागीदारी है।
आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी है, पाकिस्तान की तुलना में भारत में दोगुनी बेरोजगारी है। हमारे पास बांग्लादेश और भूटान से भी अधिक बेरोज़गार युवा हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और GST लागू करके छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है।
गरीब जनता के साथ छलावा
राहुल ने ट्वीट कर लिखा- 'हवाई चप्पल' वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं,हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनामिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेस और महंगे प्लेटफार्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता।वरिष्ठ नागरिकों तक से उन्हें मिलने वाली छूट छीन कर पिछले 3 वर्षों में सरकार उनसे 3,700 करोड़ की वसूली कर चुकी है।
Comments (0)