CG News : बिलासपुर। शहर के सरकंडा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक बेजुबान स्वान (कुत्ते) पर बेरहम वाहन चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। जब उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो गाड़ी को आगे पीछे कर उसे मारने की कोशिश करता रहा। जो वीडियो में साफ दिख रहा है ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अमानवीय घटना से स्वान बुरी तरह घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है।
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग
इस घटना का वीडियो पशु प्रेमियों तक पहुंचा गया जिसके बाद मामले में पशु प्रेमी वाहन चालक के खिलाफ के पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। सूत्रों की माने तो यह घटना रपटा पार चांटीडीह के बंधू मौर्य कांप्लेक्स के आसपास की है। यह मामला सरकंडा थाने तक जा पहुंचा है।लेकिन पुलिस के लिए सबसे बड़ी उलझन ये है। की स्वान (कुत्ते) के मालिक ने अब तक कोई शिकायत थाने में नहीं की है कानूनी उलझनों के बीच पुलिस फिलहाल शिकायत का इंतजार कर रही है।Read More: 6 हजार 786 हैण्डपंप से लोगों को मिल रहा शुद्ध पेयजल.....
Comments (0)