छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। साथ ही आज दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। आज पेश होने जा रहे बजट से किसान, युवा, महिलाएं, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को ओपी चौधरी क्या-क्या सौगात देने वाले हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ बजट से लोगों की उम्मीदें
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछली बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का पेश किया था, जबकि इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जा सकता है। बजट में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना समेत युवाओं, किसानों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है।
आज पेश होने जा रहे इस बजट में साय सरकार युवाओं के लिए नए स्टार्टअप को बढ़ावा देना, रोजगार के नए अवसर देने पर सरकार फोकस कर सकती है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट छत्तीसगढ़ को नई उंचाइयों पर पहुंचाएगा। सरकार बड़े विजन के साथ काम कर रही है। 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनेगा।
Comments (0)