मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही है। चुनावी साल में आरोप-प्रत्यारोंप का दौर भी तेज होता जा रहा है। वहीं अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से सरकार को घेरा, कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, मुख्यमंत्री जी आपने पिछले साल 15 अगस्त को वादा किया था कि एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे। मुझे आशा थी कि इस स्वतंत्रता दिवस पर आप उन 1 लाख सरकारी नौकरियों का ब्यौरा मध्य प्रदेश की जनता के सामने देंगे। नौजवान अगले दिन भी प्रतीक्षा करते रहे कि शायद व्यस्तता के चलते आप 1 दिन बाद वह नौकरियां उनके सामने रखें। लेकिन नौकरियां दी होतीं, तब तो आप कुछ बताते!
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, मुख्यमंत्री जी आपने पिछले साल 15 अगस्त को वादा किया था कि एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे।
Comments (0)