बीजेपी ने एमपी में अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने एक और सीट पर अपना प्रत्या1शी घोषित किया है। पार्टी ने मोनिका बट्टी को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से अपना उम्मी दवार बनाया है। कल ही भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हुई थी। बीजेपी ने रणनीति के तहत कमलनाथ को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए मोनिका बट्टी को टिकट दिया है। इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने आदिवासी बहुल अमरवाड़ा सीट पर दांव चला है। उनके पिता मनमोहन शाह भी गोंडवाना पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं।
मोनिका बट्टी की टिकट पर पहले से हो रही थी चर्चा
राजनीतिक गलियारों में पहले से ये चर्चा थी कि अमरवाड़ा से इस बार भाजपा मोनिका बट्टी को टिकट दे सकती है। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने उन्हें सात दिन पहले ही पार्टी में शामिल किया था। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र में बीजेपी ने रणनीति के तहत मोनिका बट्टी को सदस्यता दिलाई थी। पूर्व विधायक और मोनिका बट्टी के पिता मनमोहन शाह इसी सीट से निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं।कांग्रेस-बीजेपी को हराकर सुर्खियों में आए थे मनमोहन शाह बट्टी
मनमोहन शाह बट्टी बालाघाट के बैहर में पंचायत इंस्पेक्टर रह चुके हैं। वह नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे। वह 2003 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय लड़े और कांग्रेस-बीजेपी दोनों को हराकर सुर्खियों में आए। हालांकि साल 2008 में वह चुनाव हार गए थे। उन्होंने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी बनाई थी, जो उस समय तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती बन चुकी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गोंडवाना को अच्छे खासे वोट मिले थे।Read More: Jyotiraditya Scindia ने इंदौर में रोजगार मेले को किया संबोधित, कांग्रेस पर कसा तंज
Comments (0)