पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस में जाने का पूरा मन(DEEPAK JOSHI) बना लिया है। वह आज कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। देवास (DEEPAK JOSHI)जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज रजानी ने दीपक जोशी से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि अब मैं कांग्रेस के साथ जाना चाहता हूं, बीजेपी के साथ अब सब खत्म हो चुका है। इसलिए अब वह कांग्रेस में शामिल होंगे। बता दें कि दीपक जोशी देवास कांग्रेस अध्यक्ष मनोज रजानी के साथ नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया।बताया जा रहा है कि आज दीपक जोशी अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचकर कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल होंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।
समर्थकों से ली अनुमति
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा था कि मेरे कांग्रेस में जाने को लेकर मेरे क्षेत्र बागली की जनता ही निर्णय लेगी। दीपक जोशी ने समर्थकों से बातचीत की, इसके बाद बाद ही वे कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी चुनाव हार गए थे। जबकि साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बागली विधायक मनोज चौधरी बीजेपी में आ गए थे। अब टिकट को लेकर बागली में पुराने और नए बीजेपी नेताओं के बीच खींचतान मची है।
READ MORE:Tadasana Benefits: लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठ कर करते हैं काम, तो जरूर करें यह योगासन
Comments (0)