दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता और स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, तमाम कोशिशों के बावजूद भी नक्सली हमला करने में कामयाब हो जाते हैं। मंत्री ( TS ) ने आगे कहा कि, नक्सलियों के खात्मे को लेकर समीक्षा कर नया प्लान बनाना चाहिए।
कांग्रेस सरकार में नक्सली हमले आधे से कम हुए हैं
मंत्री टीएस सिंह देव ने ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार में नक्सली हमले आधे से कम हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकार से मिलकर ये कामयाबी मिली है। उन्होंने फिर अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, नक्सलियों के खात्मे के लिए जिस दिशा में काम चल रहा वो सही है। नक्सल इलाकों में फोर्स का कंट्रोल बढ़ता जा रहा है और नक्सलियों का क्षेत्र सिकुड़ता जा रहा है।
सिंहदेव ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर तीखा पलटवार किया
छग के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर भी तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, छोटी सोच के नेता ऐसा बयान देते हैं। ऐसे समय में इस तरीके के बयान सही नहीं है। उन्होंने कहा, देश में किसकी सरकार है, अर्धसैनिक बल किसके अंडर आते हैं। बड़े नेताओं के दौरे के बाद जरूर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के इस तरह के हमले करते हैं।
नक्लसली हमले में 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए
आपको बता दें कि, कल यानी की बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्लसलियों द्वारा लगाई आईईडी से डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए। बता दें कि, घटना अरनपुर के पेड़का रोड की है। डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें - MP NEWS: पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया की बीजेपी में हुई घर वापसी
Comments (0)