अगस्त महीने में कई त्योहार हैं, अक्सर देखा जाता है कि त्योहार में लोग अपने घरों की तरफ जाते हैं। अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और हवाई सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा राजधानी रायपुर से प्रयागराज और हैदराबाद के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है। सबसे अच्छी बात है कि ये फ्लाइट हफ्ते के सातों दिन संचालित की जाएगी. जानिए क्या रहेगी इस फ्लाइट की टाइमिंग।
प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आगामी 16 अगस्त से प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। ये फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की ओर से संचालित की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ये फ्लाइट रायपुर से दोपहर 12.5 बजे उड़ान भरने के बाद 1.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी, इसके अलावा 1.50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरने के बाद 3.20 बजे रायपुर पहुंचेगी। बता दें कि अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ का भी आयोजन होने जा रहा है ऐसे में वहां पर देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं, इससे पहले इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा।
हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू होने जा रही
इसी तरह आगामी 23 सितंबर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू होने जा रही है। ये फ्लाइट हैदराबाद से दोपहर 2.20 बजे उड़ान भरेगी और 3.56 बजे रायपुर पहुंचेगी। जबकि रायपुर से शाम 4.25 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। सबसे अच्छी बात ये है कि ये फ्लाइट हफ्तों के 7 दिन संचालित की जाएगी। हैदराबाद से आवागमन करने वालों की संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार छोटे शहरों को फ्लाइट सेवा से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है।
Comments (0)