Bhopal: जिले में शराब दुकानों को नीलाम करने के लिए मंगलवार से ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 18 मार्च तक चलेगी और इसी दिन दोपहर साढ़े तीन बजे टेंडर खोले जाएंगे। बता दें कि 87 शराब दुकानों के नवीनीकरण के लिए पहले आवेदन और फिर लाटरी प्रक्रिया अपनाई थी। इसके बाद भी किसी भी ठेकेदार ने इसमें भाग नहीं लिया है।
ठेकेदारों को नुकसान होने की आशंका
दरअसल प्रदेश सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति में अहाते बंद करना तय किया है, इस वजह से ठेकेदारों को नुकसान होने की आशंका है और उन्होंने इसको लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इस बार सरकार ने सभी शराब दुकानों का रिजर्व प्राइस 971 करोड़ रुपये तय किया है। यदि किसी समूह की तीन दुकानों के लिए रिजर्व प्राइस या उससे अधिक पर एक भी टेंडर आता है तो उसे शराब ठेका दे दिया जाएगा।
शराब कारोबारी बना रहे रणनीति
वहीं शराब कारोबारी भी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। वे रिजर्व प्राइस से 40 प्रतिशत से कम दरों पर टेंडर भरने की योजना बना रहे हैं। असल में उनकी रणनीति है कि पिछले साल तो 42 प्रतिशत तक कम दरों पर टेंडर आए थे। जब 22 दुकानें नहीं बिकी तो सरकार को आरपी से 16 प्रतिशत कम दरों पर ठेके देने पड़े थे।
18 मार्च तक भर सकते हैं टेंडर
इस संदर्भ में सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि एमपी टेंडर पोर्टल पर जिले की 87 शराब दुकानों के लिए टेंडर अपलोड कर दिए गए हैं। 18 मार्च दोपहर तीन बजे तक कोई भी ठेकेदार इसे डाउनलोड कर टेंडर भर सकता है।
Comments (0)