हरियाणा के सोहना इलाके में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर बिहार के युवक हिमांशु की मौत हो गई, और अब इस मामले ने मध्य प्रदेश एटीएस की परेशानी बढ़ा दी है। हिमांशु, जो मप्र टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था, की मौत पर हरियाणा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मप्र एटीएस पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा गया था, और फिर एटीएस ने उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। चंदन कुमार के मुताबिक, एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था
हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में मध्यप्रदेश एटीएस के खिलाफ गंभीर आरोप लगने के बाद एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने कार्रवाई की है। उन्होंने एटीएस टीम के नौ सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। इन सस्पेंड किए गए अधिकारियों में एक इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और आरक्षक शामिल हैं।
मध्यप्रदेश एटीएस के खिलाफ गंभीर आरोप लगने के बाद एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने कार्रवाई की है।
Comments (0)