प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांचवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और संग्रहालय बनाने के लिए भूमिपूजन करने आए थे। अब फिर प्रधानमंत्री सागर के बड़तूमा में सभा करने आ रहे हैं। दरअसल, पीएम सागर से बुंदेलखंड की चार लोकसभा सीटों को साधेंगे। सागर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में रहते हैं। बुंदेलखंड अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है। इन वोटरों पर अभी बसपा का ज्यादा प्रभाव है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सागर और बैतूल में सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 2.55 बजे सागर जिले के बड़तुमा के संत रविदास मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे हरदा जिले के अबागांव खुर्द में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments (0)