भोपाल। मध्यप्रदेश में मुस्लिम राजनीति धीरे -धीरे हासिए पर जा रही है। ताज़ा मामले पर नज़र डाले तो लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने मुस्लिम नेताओं की अनदेखी की है। मध्यप्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा में महज दो ही विधायक हैं, जबकि हाल ही में भाजपा कांग्रेस द्वारा जारी की गई लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में जहां बीजेपी ने 29 सीटों में किसी एक भी सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है तो वहीं कांग्रेस द्वारा भी जारी की गई 25 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है।
बीजेपी- कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण पद व विधानसभा-लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी में सशक्त उपस्थित दर्ज कराने वाले मुस्लिम कांग्रेस ने भी बनाई दूरी, अब तक घोषित उम्मीदवारों में एक भी मुस्लिम नहीं
Comments (0)