CG News : राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चित कालीन प्रांतव्यापी आंदोलन का आज को 17 वां दिन रहा। पटवारी कार्यालय बंद होने और कलम बंद हड़ताल से तहसील, राजस्व निरीक्षक मंडल,रजिस्ट्री ऑफिस सभी सूने पड़े हुए है। इसी संबंध में पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष भागवत कश्यप ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा भी की तो वही छत्तीसगढ़ के मंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस की सरकार को घेरा कहा- कांग्रेस को जनता से कोई लेना देना नहीं है
सरकार ने सभी के साथ धोखा अन्याय किया है-अरुण साव
अरुण साव ने कहा की कांग्रेस को जनता से कोई मतलब नही पटवारी लगातार आन्दोलन कर रहे है लेकिन सरकार उनसे बातचीत नही कर रही है,
सरकार का ये मजबूत अमला, जिनका सरोकार आम जनता से होता है वो हड़ताल पर बैठे है,पटवारियों से किया वादा सरकार पूरा नही कर रही है साथ में उन्होंने ने भी कहा की सरकार सभी के साथ धोखा और अन्याय किया है
मंत्री कवासी लखमा के भाजपा में गुटबाजी वाले बयान पर -अरुण साव
भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है, वो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं सब मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं लखमा जी को भाजपा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है,माथुर जी के ऐतिहासिक और सफल बस्तर दौरे से लखमा जी डरे हुए हैं,भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है इसलिए घबराहट में इस तरह का बयान दे रहे हैं
छत्तीसगढ़िया विरोधी कांग्रेस की सरकार है
साव ने कहा की जब राज्यसभा में सदस्य के रूप में चुनना था तब उन्हें कोई छत्तीसगढ़िया नहीं मिला प्रदेश में घोटाले दर घोटाले और भ्रष्टाचार की घटनाएं घट रही है आज पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम शर्मसार करने का काम सरकार कर रही है
Comments (0)