रायपुर - Assembly elections 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही बस्तर संभाग में बीजेपी के 24 नेताओं एक्स (X ) कैटेगरी सुरक्षा मिली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया गया है
जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में बीजापुर जिले से श्रीनिवास मुदलियार, कमलेश मंडावी, लव कुमार रायडू , फूलचंद गागड़ा, घासीराम नाग, जगार लक्षमिया संजय लुक्कर, किरण देव, सुधीर पांडेय जैसे नाम शामिल है। इनके अलावा दंतेवाड़ा जिला से मनीष सुराना, रामु नेताम, कमला नाग, जश्वीर नेगी, संतोष गुप्ता, कामो कुंजाम, सत्यजीत सिंह, कुलदीप ठाकुर, सोमदु कोर्राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह प्रत्याशियों को एक्स (X ) श्रेणी की सुरक्षा में रहेगी। इसके साथ सुकमा और कोंडागांव जिले से प्रत्यासी धनीराम बारसे, संजय सोढ़ी व जश्केतु उसेंडी, देवलाल दुग्गा और भरत मटियारा को सुरक्षा दी गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की
वजह से प्रत्यशियों को सुरक्षा दी गई है।
MP/CG
Comments (0)