MP NEWS - मध्यप्रदेश के रीवा में हुए किसान महापंचायत के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने पीएम मोदी की मौजूदगी में किसानों की आय बढ़ने की बात कही थी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि, रीवा में गेहूं का उत्पादन 35 फीसदी बढ़ गया है, इससे किसानों की आय दोगुनी हो गई है। इसी बयान के बाद अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा हैं ( MP NEWS ) ।
शिवराज जी, जनता आपको पहले से ही झूठ की मशीन कहती है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी, जनता आपको पहले से ही झूठ की मशीन कहती है। अब तो आपने पीएम को भी अपने झूठ में शामिल कर लिया। आपने किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी, आपने किसानों को एमएसपी पर मिलने वाला बोनस बंद कर दिया, आपने 34 लाख किसानों को डिफॉल्टर बना दिया, आपने किसानों की बिजली महंगी कर दी, आपने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया।
जनता शिवराज सिंह को कहने वाली है "बाय"
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि, राज्य के किसानों की आमदनी पहले की तुलना में कम हो गई है, किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि, झूठ बोलना बंद कर दीजिए। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, किसानों की हाय दोगुनी हुई है। किसानों की हाय लेकर कोई सत्ता में नहीं बना रह सकता। इसलिए किसान और मध्यप्रदेश की जनता अब आपको बाय कहने वाली है।
कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज ने किया पलटवार
वहीं कमलनाथ के इस बयान पर शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी, वह तो हाय-हाय ही करेंगे। मैं अकेले रीवा का उदाहरण दे रहा हूं। गेहूं का उत्पादन साढे़ चार गुना हो गया है, जाकर देख लें। धान का उत्पादन साढे़ पांच गुना हो गया है। सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है। मूंग का उत्पादन 7 गुना हो गया। अब कमलनाथ बेचारे किसान की बात क्या जानें। उनका खेती से वास्ता ही क्या है?
विकास होता है तो भारतीय जनता पार्टी के समय में होता है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि, कांग्रेस, राजा, नवाब, अंग्रेज सब मिलाकर मध्यप्रदेश में साढे़ सात लाख हेक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था थी। हमने 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई का रकबा पहुंचा दिया। बिजली का उत्पादन 29 मेगावाट था, हमने 28000 मेगावाट पहुंचा दिया। आप इंदौर देख लीजिए कांग्रेस के जमाने में क्या था? आप भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा देख लीजिए। विकास होता है तो भारतीय जनता पार्टी के समय में होता है। विकास बंद नहीं होगा, विकास जारी रहेगा। जलने वाले जला करें।
ये भी पढ़ें - Wrestlers Protest: ‘इंसाफ के सिपाही आपके साथ’, धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में बोले कपिल सिब्बल
Comments (0)