गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी के कल के दौरे पर कहा कि, लोकप्रिय नेता भारत के गौरव जननायक मोदी जी मध्य प्रदेश की धारा पर पधार रहे हैं। यह हम सब का सौभाग्य है कि हमारे बीच में 100 करोड़ की लागत से बना रहे पूज्य रविदास जी के मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। श्रृंखला आप देखें चाहे वह भगवान श्री राम के मंदिर की बात हो काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर की बात हो बाबा महाकाल की बात हो लंबी श्रृंखला उसी श्रृंखला में वह रविदास जी की मंदिर की रखने जा रहे हैं। प्रदेश की करोड़ों जनता उनके अभिनंदन स्वागत के लिए आतुर हैं।
रतलाम में हुए विवाद पर कहा
रतलाम में हुए विवाद और नारेबाजी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, एक बात मैं बता दूं कि यह राजस्थान नहीं है ना ही कांग्रेस की सरकार है। यह मध्यप्रदेश है। ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को 24 घंटे में पता चल जाएगा। संभल जाएं नहीं तो क्या-क्या जुदा हो जाएगा उन्हें समझ नहीं आएगा। FIR दर्ज हो गई अपराधी चिन्हित हो गए हैं जल्द हिरासत में होंगे।धर्म स्वतंत्र कानून के तहत हुई पहली सजा पर कहा
धर्म स्वतंत्र कानून के तहत हुई पहली सजा पर बोले गृह मंत्री। इंदौर के देहात थाना इलाके का मामला है भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वह करती है। धर्म स्वतंत्रता अधिनियम बनाया पास्को एक्ट भी है बनाया और लगाया और आपके सामने यह सजा भी है। कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद शागिर को दंडित किया है। धर्म स्वतंत्र अधिनियम में 5 साल की और अन्य धाराओं में 20 साल की सजा हुई है। 16 साल की बच्ची के साथ गलत काम कर उसे ब्लैकमेल किया गया था। 9सितम्बर 2020 की घटना है। ये पहली सजा इस धर्म स्वतंत्रत कानून की अब ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों को समझना चाहिए।Read More: अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर सोनिया गांधी ने बुलाई बड़ी बैठक
Comments (0)