राजनीतिक दलों ने तैयारितां तेज कर दी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारितां तेज कर दी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने हाल ही में 195 सीटों पर अपने उम्मदीवारों का ऐलान किया है। वहीं आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है।7 चरणों में चुनाव हुए थे
आपको बता दें कि 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव हुए थे। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। बताया जा रहा कि साल 2019 लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही 2024 के इलेक्शन 7 चरणों में हो सकते है।जानें 2019 में किस तरह हुए थे चुनाव-
पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। इस दौरान 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ था। 13 राज्यों की कुल 97 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे।
तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को वोटिंग हुई। इस दौरान 14 राज्यों की कुल 115 सीटों पर मतदान हुआ था।
चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ था। चौथे राउंड में 9 राज्यों के कुल 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
पांचवें चरण के लिए 6 मई को वोटिंग हुई। इस दौरान 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हुआ था।
6वें चरण के लिए 12 मई को मतदान हुआ। छठे राउंड में 6 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
वहीं सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोटिंग हुई। इस दौरान 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था।
Comments (0)