मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। यहां गुना से बीना की तरफ आ रही मालगाड़ी के इलेक्ट्रिकल इंजन में शनिवार देर शाम एकाएक आग लग गई। इंजन में आग लगने की जानकारी लगते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग बुझाने के लिए रिफाइनी, जेपी पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। लेकिन एप्रोच रोड नहीं होने के कारण समय पर दोनों नहीं पहुंच गई। नगरपालिका की फायर लारी किसी तरह वहां पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना की तरफ आ रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार शाम 7 बजे के करीब आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सेमरखेड़ी स्टेशन के पास इंजन में आग की लपटें उठते देख रेलवे कर्मचारियों को होश उड़ गए। तत्काल इसकी जानकारी रेल अफसरों को दी, साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक इंजन काफी जल चुका था। आग लगते ही ट्रेन के लोको पायलट ट्रेन से उतर गए।
गुना से बीना की तरफ आ रही मालगाड़ी के इंजन में आग लगी है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच शुरु कर दी गई है।
Comments (0)