प्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है (MP Weather)। तापमान में लगातार इज़ाफा होने के कारण गर्मी की मार लोगों पर पड़ने लगी है, जिससे बचने के लिए शहरवासी कई तरह के उपाए करते हुए भी नज़र आ रहे है। इसके साथ ही शहरभर में ठंडाई की दुकाने सजने का दौर भी है जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
गर्मी से बचने के कर रहे उपाय
प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी का असर पड़ने लगा है। अब लोग तेज धूप के चलते घरों से निकलने में कतराने लगे हैं। गर्मी दिन व दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करने का खूब प्रयास कर रहे है। लोग बहार निकलने से पहले मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे है और अपने साथ पानी की बोतल और सन ग्लासेस लेकर चल रहे है। इसके साथ ही तेज धूप से बचने के लिए लोग पार्को में पेड़ के निचे बैठकर छांव का सहारा ले रहे है, तो कहीं शहर के नुक्कड़ों पर जगह जगह बनी दुकानों पर गर्मी से राहत ले रहे है।
सजने लगी ठंडाई की दुकानें (MP Weather)
जहां एक तरफ शहरवासी गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाए कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर लोगों का गला तर करने के लिए शहरभर में जगह जगह ठंडाई की दुकाने भी सजी हुई है। जहां पर लोगों का खासा जमावड़ा इन दुकानों पर देखा जा रहा है।
बता दें कि मार्च से ही गर्मी जोर पकड़ने लगती है, लेकिन इस बार मार्च में कई बार बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठंडाई की दुकानों पर ग्राहकी थोड़ी ठंडी नज़र आई है, लेकिन अब गर्मी का असर जैसे जैसे तेज़ होने लगा है दुकानों पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया हैं। इसके साथ ही गले को तल करने के लिए लोग गन्ने का रस पीने पहुंच रहे हैं। नीबू पानी, नारियल पानी, कोल्ड ड्रिंक्स की मांग बढ़ने लगी है। आइस्क्रीम, और लस्सी फालूदें का लुत्फ लेने के लिए भी लोग दुकानों पर खासी भीड़ लगा रहें है। साथ ही हाट बाजार में मिट्टी के घड़े बिक्री के लिए बड़ी संख्या में लाए गए है जिनकी गर्मी के आगाज के साथ खासी खरीदारी हो रही है।
9 शहरों में तापमान 40 डिग्री पहुंचा
वहीं तापमान की बात की जाए तो मप्र के 9 शहरों में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है। सबसे ज़्यादा राजगढ़ में 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। भोपाल में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। और मप्र के दूसरे शहरों की बात करे तो राजगढ़, दमोह, खजुराहो, नर्मदापुरम्, रतलाम, गुना, धार, सागर और सतना में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ समय में गर्मी के तेवर ज़्यादा तेज़ दिखाई देंगे। साथ ही मौसम वैज्ञानिक घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दे रहे है।
मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश, इस दिन से चलेगी लू
Comments (0)