CG NEWS : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पुलिस ने नशे के अवैध करोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 2 लड़कियां शामिल है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 14 नग Buprenarphine IP, 48 नग avil ip, 8 मोबाइल और 3,600 रुपये नगद जब्त किया है.
मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. बता दें कि, नशे के खिलाफ प्रभावी रोक के संबंध में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल संचालकों की बैठक लेकर जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
MP/CG
Comments (0)