रायपुर - भूपेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने बस्तर और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने (Kawasi Lakhma) ने कहा है कि, शराबबंदी का अध्ययन कर रही टीम बिहार से लौटकर मिजोरम जायेगी। दोनों राज्य से लोटकर टीम रिपोर्ट को फिर कमेटी के पास जायेगी।
भारतीय जनता पार्टी शराबबंदी को लेकर गंभीर नहीं है
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आगे यह भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी शराबबंदी को लेकर गंभीर नहीं है। बीजेपी केवल झूठ बोलने में माहिर है, इसलिए बैठक में नहीं आते। शराबबंदी का अध्ययन कर रही कमेटी में मेंबर नहीं भेजते। मंत्री ने कहा कि, बस्तर में शराबबंदी का सवाल नहीं है, छत्तीसगढ़ में शराबबंदी होगी या नहीं, पूर्ण शराबबंदी होगी या नहीं? ये कहना अभी जल्दबाजी होगी।
कवासी लखमा ने सोहन पोटाई के निधन पर शोक व्यक्त किया
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता सोहन पोटाई के निधन पर शोक जताते हुए कवासी लखमा ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि, वो (सोहन पोटाई) कभी हारे नहीं, हमारे आदिवासियों के लिए लड़ने वाले नेता नहीं रहे। उनका निधन आदिवासी समाज के लिए बड़ी क्षति है। शोक संतप्त परिवार को ईश्वर शक्ति दे।
सोहन पोटाई का जाना आदिवासी को बड़ी क्षति हुई है
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, सोहन पोटाई ने भारतीय जनता पार्टी से 4 बार वो चुनाव लड़े, लगातार चुनाव जीते, उन्होंने ( सोहन पोटाई) अरविंद नेताम को हराया, लगातार जीते इसके बाद भी बीजेपी ने उनकी टिकट काट दी, हमारे बीच नहीं होने से आदिवासी को बड़ी क्षति हुई है।
ये भी पढ़ें - CG News: अनियमित कर्मचारियों पर बोले CM बघेल कहा- आंदोलन से हम मना नहीं करते, लेकिन जब तक डाटा नहीं आता फैसला संभव नहीं
Comments (0)