रायपुर - Automatic Multilevel Parking,शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल है शंकर नगर से तेलीबांधा थाने तक की सड़क। इस मार्ग में भी सबसे ज्यादा जाम तेलीबांधा तालाब के ठीक सामने लगता है। क्योंकि यह मनोरंजन का सबसे बड़ा स्थान बन गया है। आम दिनों में शाम छह से रात 10 बजे तक पांच हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं। जबकि छुट्टी वाले दिनों में 12 हजार से अधिक लोग यहां आते - जाते रहते हैं। रायपुर नगर निगम की ओर से रायपुर वासियों को नयी सौगात मिलेगी। यह पार्किंग दिल्ली मुंबई हैदराबाद की तर्ज पर तैयार होगी। रायपुर नगर निगम की 18000 वर्ग फीट की जमीन पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी। यह पार्किंग दो मंजिला ईमारत की होगी। मशीन से ऑपरेटेड संचालित पार्किंग होगी। बिलासपुर की एजेंसी को पार्किंग का ठेका दिया गया है।
Comments (0)