चंदखुरी में कल से आयोजित माता कौशल्या महोत्सव 2023 पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया हैं| और कहा कि एक समाचार आया था की कौशल्या महोत्सव में राम वन गमन पथ में शराब बेचेंगे शराब बेचने की शुरुआत कौशल्या महोत्सव से की जाएगी माता कौशल्या का जन्म कहा हुआ था, चंदखुरी में हुआ था की नहीं यह बता दें? इतिहास से तोड़-मरोड़ करने का हक सीएम या उनके संस्कृति मंत्री को नहीं है|
कांग्रेस ने कौशल्या महोत्सव पर पूर्व मंत्री के दिए बयान पर किया पलटवार
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा छत्तीसगढ़वासी जानते है की यह प्रभु श्री राम का ननिहाल है और माता कौशल्या चंदखरी की रही है| हमारी सरकार ने माता कौशल्या का भव्य मंदिर बनाया और राम वन गमन पथ का भी विकास किया 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी ने कुछ नहीं किया और राम नाम से वोट मांगते थे जब हम कुछ कर रहे हैं| तो बीजेपी के नेताओं को तकलीफ हो रही है जब-जब चुनाव आते है| तब भगवान राम को याद करते है बीजेपी को अब कुछ सूझ नहीं रहा है, और कांग्रेस ने उनसे मुद्दे छीन कर काम भी किया है| इसलिए बीजेपी को तकलीफ हो रही है|
प्रदेश सरकार ने की थी घोषणा
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार प्रदेश की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने सतत् प्रयास के अंतर्गत तथा माता कौशल्या जन्मभूमि के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने एवं महिला सशक्तिकरण, कार्यशील कलाकरों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्तर पर माता कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा की थी।
Comments (0)