मध्य प्रदेश में क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है। करीब ढाई साल बाद एक बार फिर से इंदौर का होलकर स्टेडियम गुलजार होगा। 3 अक्टूबर को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही वनडे इंटरनेशनल मैच होने की संभावना भी हैं।
बारिश की वजह से BCCI ने कैलेंडर जारी नहीं किया है
एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के चैयरमैन अभिलाष खांडेकर का कहना है कि मैच के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमें बस BCCI के कैलेंडर का इंतजार है। अभी बारिश की वजह से BCCI ने कैलेंडर जारी नहीं किया है। हमें BCCI और ICC के आदेश का इंतजार है। हालांकि हमने तैयारियां शुरु कर दी है, क्योंकि रोटोशन के आधार पर इंदौर को टी20 के अलावा वनडे इंटरनेशनल मैच भी मिलना है। ऐसे में हम ग्राउंड को लेकर तैयारियों में लगें है।
आखिरी इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला गया था
इंदौर में आखिरी इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला गया था। इसके बाद कोरोना के चलते कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाया। लेकिन अब कोरोना का खतरा थोड़ा कम हो गया है, इसलिए एक बार फिर होलकर स्टेडियम नेशनल इंटरनेशनल मैंचों के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़े- बिजली का बिल आया 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रुपये, बिल देख व्यक्ति का बड़ा ब्लड
पहला मुकाबला 2016 में खेला गया था
भारत के लिए होलकर स्टेडियम हमेशा से सौभाग्यशाली रहा है। यहां भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने 5 वनडे, दो टेस्ट, दो टी20 इंटरनेशनल मैच क्रिकेट मैच खेले हैं इन सबमें भारत ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षइ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों की शिकस्त दी है। होलकर स्टेडियम में पहला मुकाबला 2016 में खेला गया था।
ये भी पढे़- फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Comments (0)