CG News : छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है अब इस बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा-कांग्रेस की तुलना की राक्षसों से, कहां इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उनके 14000 सेनाओं का वध होगा जिस तरह से रामायण के अरण्यकांड में राक्षसों और उनके सेना की हत्या इसी धरती पर हुई थी
कांग्रेस पार्टी की तुलना राक्षसों से की है -अजय चंद्राकर
कांग्रेस पार्टी की तुलना राक्षसों से की कहा- रामायण महोत्सव अरण्यकांड पर आधारित है अरण्यकांड में दो घटनाएं हैं, एक में भगवान ने नवधा भक्ति कहीं, दूसरी घटना में राक्षसों और उनकी 14000 सेनाओं की हत्या भी की गई इसी धरती पर,इस चुनाव में कांग्रेस का वध सुनिश्चित हैकांग्रेस इन्हीं राक्षसों के बराबर है, इनकी भी पूरी 14 हज़ार सेना मारी जाएगी
जनता में कांग्रेस के बारे में परसेप्शन बन चुका है-अजय चंद्राकर
कांग्रेस के सम्मेलन जैसे उपक्रम करने से कोई फायदा नहीं,ये घोटाला करने वाली पार्टी है, अवैध शराब बेचने वाली पार्टी है, भ्रष्टाचार की पार्टी है,हत्या आत्महत्या हो रही है, माफियाओं का राज है, जनता में कांग्रेस के बारे में परसेप्शन बन चुका है
Comments (0)