Bhopal: मध्य प्रदेश मौसम रोजाना बदल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि एमपी में 26 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी (MP Weather News) का दौर जारी रहेगा। इससे प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे, तो 40 से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है और श्रीलंका से नॉर्थ मध्यप्रदेश की तरफ ट्रफ लाइन आ गई है, जिसके असर से शुक्रवार से फिर बादल छाएंगे। इसके असर से जबलपुर सहित सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट का मौसम फिर बिगड़ सकता है। 25 और 26 मार्च को कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। ओलावृष्टि, तेज आंधी चलने के आसार भी है। 27 मार्च से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।
इन क्षेत्रों में दिखेगा असर
एमपी मौसम विभाग की मानें तो 23 मार्च को उत्तर भारत (MP Weather News) में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा, इसका असर ग्वालियर,चंबल व शहडोल संभाग के साथ उत्तरी मध्य प्रदेश व पूर्वी मप्र में देखने को मिलेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 25 मार्च तक ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा। ग्वालियर चंबल संभाग में 24 मार्च तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और आंधी के आसार है। भोपाल में 23 मार्च और 24 मार्च को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।आज गुरुवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कहीं–कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में भी आंशिक बादल बने रह सकते है।
23 से 25 मार्च के बीच इन शहरों में बदलेगा मौसम
एमपी मौसम विभाग (MP Weather News) की मानें तो 23 से 25 मार्च के बीच भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है। गुरुवार को जबलपुर सहित सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट का मौसम फिर बिगड़ सकता है।इस दौरान हल्की बारिश, तेज हवा और बादल छाने के आसार है। 25 से 26 मार्च के बीच मौसम विभाग ने वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानें आपके शहर के मौसम का हाल
- भोपाल, ग्वालियर, दतिया, नर्मदापुरम जिलों के साथ जबलपुर, शहडोल, चंबल संभाग में ओलावृष्टि भी हो सकती है, बाकी जगह हल्की बारिश, आकाशीय बिजली चमकने-गिरने और तेज आंधी चलने के आसार हैं।
- 24 मार्च को नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गरजने की संभावना है।
- 25 मार्च को भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा में गरज चमक के साथ बादल छाएँगे। चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया जिलों में कहीं-कहीं, शहडोल-जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओले गिर सकते हैं।
- 26 मार्च को भोपाल संभाग के जिलों और नर्मदापुरम में ओलावृष्टि के आसार है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। रीवा, सागर, चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।
- शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलेगी। आंधी की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25 से 27 मार्च उत्तरी मप्र के ग्वालियर चंबल संभाग व पूर्वी मप्र के सागर, जलबलपुर, शहडोल व रीवा संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान इंदौर में हल्के बादल दिखाई देंगे।
- 25 मार्च को ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं एवं 26 मार्च को रीवा, सागर, चंबल, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक एवं तेज हवाएं चलने के साथ वर्षा हो सकती है
Read More- Shaheed diwas 2023: राजगुरू सुखदेव, भगत सिंह ने दिया था देश के लिए बलिदान, कई नेताओं ने किया नमन
Comments (0)