मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। ऐसे में नेताओं के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी पूरे शबाब पर है। वहीं चुनावी तैयारियों के बीच नेता अपने बयान और ट्वीट से लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। यहां तक की पार्टियों के समर्थन के नाम पर बने कुछ सोशल मीडिया एकाउंट भी इस चुनावी समर में निचले स्तर के तीर छोड़ रहे हैं। एक ऐसे ही कांग्रेस के द्वारा सीएम शिवराज सिंह पर किया गया ट्वीट ने मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा बढ़ दिया है। बता दें कि, ट्विटर एकाउंट से एक ऐसी पोस्ट डाली गई जिस पर सीएम शिवराज के फोटो के साथ लिखा गया है- मामा का श्राद्ध!, इस पोस्ट को देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गए और उन्होंने कांग्रेस को सम्मान को पाठ पढ़ा दिया।
कार्तिकेय ने ट्वीट में लिखा- समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर।
Comments (0)