CM Bhupesh - भूपेश सरकार होली से पहले प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ कर रहे आंदोलन कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। आपको बता दें कि, सरकारी, नियमित, अनियमित, संविदा, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। (CM Bhupesh) भूपेश सरकार होली से पहले कर्मचारियों की मांग पर मुहर लगाने वाली है। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी है।
विधानसभा में विपक्ष ने नियमित कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को उठाया है
आपको बता दें कि, इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विपक्ष सत्र के दौरान निरंतर सरकारी और अनियमित कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर के साथ उठा रही हैं। वहीं इसी दौरान विपक्ष ने विधानसभा में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर जमकर हंगामा किया ।
ये भी पढ़ें - Hijab Controversy: SC का हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई से इंकार, मुख्य न्यायाधीश ने कहा होली के बाद करेंगे सुनवाई
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर मोहन मरकाम का तंज
वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बयान दिया हैं। मोहन मरकाम ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के पास वहां कोई सीट नहीं इसलिए फोकस कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा कहा जाता है कि, सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर जाता है। इसलिए बस्तर पर फोकस किया जा रहा है, लेकिन इसका कोई बड़ा फायदा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें - CM Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज नही मनाएंगे अपना जन्मदिन, ट्वीटर पर दी जानकारी, बताई ये वजह
Comments (0)