गरियाबंद जिले के सुदूर वनांचल मड़ेली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 45 वर्षों से अधूरी पड़ी पीपरछेड़ी सिंचाई परियोजना को पूरा करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यहां चल रहे सुशासन तिहार के दौरान ऐतिहासिक घोषणा करते हुए पीपरछेड़ी सिंचाई परियोजना को पूरा करने की बात कही।
पीपरछेड़ी सिंचाई परियोजना होगी पूरी
यह परियोजना 1977 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य घुनघुट्टी नाला पर बांध बनाकर किसानों को सिंचाई सुविधा देना था। लेकिन 1980 में वन अधिनियम लागू होने के बाद पर्यावरणीय स्वीकृति न मिलने के कारण यह कार्य अधर में लटक गया।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस विषय को गंभीरता से लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पर्यावरणीय मंजूरी देकर इस पुराने सपने को हकीकत में बदलने का रास्ता खोल दिया।जब मुख्यमंत्री साय ने समाधान शिविर में इस परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की, तो वहां मौजूद ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
Comments (0)