24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा आ रहे हैं। मोदी यहां प्रधानमंत्री(PM MODI GRH PRAVESH) आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। कार्यक्रम रीवा के एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित होगा। मोदी एक महीने के भीतर दूसरी बार एमपी आ रहे हैं। चुनावी रैलियों को छोड़ दिया जाए तो ऐसा कम ही होता है, जब प्रधानमंत्री मोदी किसी एक राज्य का(PM MODI GRH PRAVESH) एक माह के भीतर दूसरी बार दौरा करें। ऊपर से देखने में तो यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम समझ में आता है। लेकिन वास्तविकता कुछ और संकेत दे रही है। राजनीतिक जानकार प्रधानमंत्री के इस दौरे को आने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से बीजेपी की नई रणनीति मान रहे है।
नई ऊर्जा का होगा संचार
सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे किया रहा है। अब डबल इंजन की सरकार और मोदी शिवराज की जोड़ी को आगे करके चुनावी वैतरणी पार कराने की प्लानिंग की गई है। पीएम मोदी का रीवा दौरा इस दिशा में बड़ा संकेत है, कि वो यहां के बड़े सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि मोदी मंच से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा फूंकने का काम करेंगे। गौरतलब है कि यहां साल 2018 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की थी। विंध्य की 30 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। रीवा में पीएम मोदी की सभा विंध्य को वापस अपने खेमे में लाने का बीजेपी के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
READ MORE:Modi Surname Case: क्या सूरत अदालत से मिलेगी राहुल गांधी को राहत? कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
Comments (0)