इंडिया डिजिटल हो गया, लेकिन राधौगढ़ का रेलवे स्टेशन आज भी वहीं पुराने ख्यालात में हैं । यहां यात्रियों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है नीचे जमीन पर ही बैठना पढ़ता है, धूप और बारिश से बचने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। यात्री चिलचिलाती धूप में खड़े रहते हैं, लोगों को बारिश के मौसम में भीगना पढ़ता हैं, यहां शौचालय भी नहीं है जिसके कारण लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पढ़ता है।
राघौगढ़ रेलवे स्टेशन की हालात इस समय बद से बदतर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ रेलवे स्टेशन की हालात इस समय बद से बदतर है। यहां ना तो यात्रियों के लिए बैठने की सूविधा है और ना ही पानी, चाय नाश्ता की, इतना ही नहीं, यहां शौचायल भी नहीं है और लोगों को खुले में ही शोंच के लिए जाना पड़ता है। खास बात यह है कि, इस रेलवे स्टेशन पर टिकिट काउंटर भी नहीं है। टिकिट वितरित करना वाला अपने घर से आता है और खुले में बैठकर यात्रियों को टिकिट देता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि, जब टिकिट मास्टर नहीं आता है तो यात्रियों को बिना टिकिट के ही सफर करना पड़ता है ।जिसके कारण यात्रियों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है।
दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का गृह नगर है राघौगढ़
बता दे कि, राघौगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह का गृह नगर है।जिसके बाद भी दोनों पिता-पुत्र अपने गृह नगर में रेलवे स्टेशन की हालत सुधार नहीं पा रहे है,जिसके कारण इस बार विधानसभा चुनाव में जयवर्धन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि जयवर्धन सिंह जनता से हजारों बड़े - बड़े वादे करते हैं और उन वादों को कभी पूरा नहीं कर पाते है।
राघौगढ़ पर ये एक काला दाग हैं
वहीं इंडिया डिजिटल हो गया,लेकिन राधौगढ़ का रेलवे स्टेशन आज भी वहीं पुराने खयालात में हैं। इस पूरे मामले में राघौगढ़ भाजपा नेता अनिमेष भार्गव ने कहा कि, राघौगढ़ पर ये एक काला दाग हैं। जनता के साथ सरासर धोखा हो रहा है, पूरे राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रेलवे की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है एक तरह से ये राघौगढ़ क्षेत्र पर कलंक है, जिसको हम सबको मिलकर धोना होगा।
Written By - SANJANA MAURYA
ये भी पढ़ें - karnataka Election पर बोले बीजेपी मंत्री- देशभक्त मुसलमान भाजपा को देंगे वोट, पाकिस्तान समर्थक…
Comments (0)