मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। प्रदेश में ओले और बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई है।
इन जिलों में बारिश का अर्लट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाजापुर, देवास,आगर, मालवा, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, सिंगरौली, उज्जैन, सागर, बालाघाट, बुरहानपुर,खंडवा, गुना, शिवपुरी, दतिया, सीधी, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी,मंडला, दमोह,बैतूल, डिंडोरी, सतना, पन्ना, छतरपुर ,टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुरना, शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। प्रदेश में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस धार में वहीं न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस बिजावर छतरपुर में दर्ज किया गया।
कई जिलों में हुई बारिश
मध्यप्रदेश में मंगलवार शाम तक भोपाल समेत प्रदेश के दर्जनभर जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। नौगांव और सतना में एक इंच पानी गिरा। इसके अलावा रीवा, रायसेन, सीधी, उज्जैन, शाजापुर, बैतूल और खजुराहो में भी अच्छी बारिश हुई। ओले गिरने की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में हुई ओलावृष्टि को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा की। सीएम ने बारिश वाले जिलों में फसलों के नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
Comments (0)