मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र के भाजपा में शामिल होने की अटकलों तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि यदि कमलनाथ भाजपा में जाते हैं तो उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी जा सकते हैं। इस बीच, कमलनाथ के खासमखास माने जाने वाले पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा के लिए भी भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। दो घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भाजपा में जाने के संकेत दे दिए हैं।
कमलनाथ के बेहद करीबी नेता ने भी कांग्रेस का पंजा सोशल मीडिया से हटाकर राजनीति गर्मा दी है
Comments (0)