दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के आंकड़े सामने हैं. ज्यादातर एजेंसियों ने भाजपा की सरकार बनने का दावा किया हैं. एग्जिट पोल को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को भाजपा सत्ता में आएगी.
‘दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है…’
सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार काम किया और जनता का दिल जीता है, उसके बल पर हम जीत की ओर बढ़ रहे है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कारण दिल्ली प्रदेश की दुर्दशा हुई. लोग दोनों पार्टियों से निराश हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि 8 फरवरी को दिल्ली में निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
Comments (0)