भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इन्वेस्ट मध्य प्रदेश की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आगाज किया। इस समिट में शामिल होने के लिए कई बड़े उद्योगपति पहुंचे हैं। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है। अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे। इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हम सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी चर्चा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी- नादिर गोदरेज
गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने कहा कि गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी। मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है। इसलिए यहां निवेश करना बुद्धिमानी का काम है। गोदरेज का मध्यप्रदेश में सालों से निवेश कर रही है। मध्यप्रदेश के मालनपुर में गोदरेज का निवेश है। उपभोक्ता भी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में निवेश करना फायदेमंद है।
युवायो को रोजगार के नये अवसर
मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए आदर्श इकोसिस्टम निर्मित किया जा रहा हैं, जिससे निवेश बढने के साथ-साथ युवायो को भरपूर रोजगार के अवसर मिलेगे।
Comments (0)