मप्र के किसानों के लिए खुशखबरी है।होली से पहले किसानों के हित में सीएम ड़ॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि धान उत्पादक किसानों को मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना में प्रति हेक्टेयर 4000 रूपये का लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश के किसानों को 488 करोड़ रूपये का अतिरिक्त लाभ होगा।
गेहूं उत्पादकों को भी बोनस का लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अतिरिक्त 175 रूपये प्रति क्विंटल की बोनस राशि दी जायेगी। इस प्रकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 2600 रूपये की राशि मिलेगी। इससे 1400 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि का लाभ होगा। इस वर्ष प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जा रही है। आने वाले 5 वर्षों में 2 लाख 70 हजार पदों पर विभिन्न सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्ष 2028 तक सरकार 70% युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है।सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश में चल रही योजनाएं यथावत चलती रहेगी। कोई भी योजना बंद नहीं होगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश सभी क्षेत्रों में लगातार नंबर वन पर बना रहे।
Comments (0)