रायगढ़ जिले में एक जंगली हाथी ने हमला कर दो महिलाओं की जान ले ली और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना लैलूंगा वन परिक्षेत्र के गमेकेला गांव में घटी।घटना तब हुई जब हाथी जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा और खेतों में धान चरने के बाद आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ गया। दुर्भाग्य से उस समय सुशीला यादव और उनके पति घसिया राम यादव अपने घर के बाहर सो रहे थे।हाथी ने दीवार तोड़कर उन पर हमला बोल दिया। सुशीला यादव की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद हाथी ने आगे बढ़कर सुनीता लोहरा को भी अपने सुंड से उठाकर जोर से पटक दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
वन विभाग ने की तत्काल कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए।दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घसिया राम का इलाज चल रहा है।
Comments (0)