राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 8 एमओयू साइन हुए हैं। प्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। अदाणी ग्रुप, रिलायंस, अवाडा समेत कई बड़ी कंपनियों निवेश कर रही है।
अडाणी समूह
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन में अब तक 8 MOU पर साइन हुए हैं। अडाणी ग्रुप 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा कि इससे साल 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज बायोफ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। राज्य सरकार के साथ इसका MoU हुआ
अवाडा का निवेश
अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगा। राज्य सरकार के साथ कंपनी ने MoU किया। अवाडा ग्रुप 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट मालवा, बुंदेलखंड क्षेत्र में लगाएगा
13 हजार 400 करोड़ का MoU ओपीजी पावर जनरेशन कंपनी के साथ हुआ है।आपको बता दें कि GIS में अब तक 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ से अधिक का निवेश आ चुका हैं।
Comments (0)