मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राखी भाई-बहन के परस्पर प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, जो सदियों से हमारे सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि जब राखी आती है, तो बहन को शगुन देना भाई का कर्तव्य बनता है। चूंकि इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त को है, इसलिए राज्य सरकार सभी लाड़ली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि "शगुन" के रूप में देगी। इसके साथ ही अगस्त माह में प्रत्येक लाड़ली बहन को कुल 1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
हर बहन को बनाकर देंगे पक्का मकान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता सहित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि प्रदेश की हर लाड़ली बहन को पक्का मकान भी बनाकर दिया जाएगा।
डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना योजना की 26वीं किश्त के रूप में 1543.16 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 30 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रुपए की सब्सिडी और 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए की पेंशन राशि भी जारी की।
मुख्यमंत्री ने डॉ.मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि भाईदूज (दीपावली के बाद) तक लाड़ली बहनों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह तक की जाएगी, ताकि बहनों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
Comments (0)