मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। यह लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त होगी।
लाड़ली बहनों के बैंक खातों में आज आएगी योजना की 26वीं किस्त
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में 1503 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये की राशि और 30 लाख से अधिक उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को 46 करोड़ 34 लाख रुपये की गैस सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी सिंगल क्लिक से प्रदान करेंगे।
Comments (0)