सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि की। यह मुठभेड़ जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा बलों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर थी. इसी दौरान नक्सलियों ने फोर्स पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला. दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं.
सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली छिपा न हो. गौरतलब है कि सुकमा जिला नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां अक्सर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं.
Comments (0)