प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कई इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच शामिल हैं।इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह से रुक-रुककर फुहारें पड़ रही हैं, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।
टीकमगढ़ में 24 घंटे में 167 मिमी बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात
टीकमगढ़ जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 167 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर में मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया और आवागमन प्रभावित हुआ। इससे झांसी, ललितपुर, छतरपुर और सागर से जिले का संपर्क अस्थायी रूप से टूट गया है।इस बीच निवाड़ी जिले के बछोंड़ा-पृथ्वीपुर मार्ग पर स्थित बरुआ नाला में एक पिकअप वाहन बह गया। राहत कार्य में जुटे प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से वाहन को बाहर निकाला।शिवपुरी में आधी रात के बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
Comments (0)