उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रावण मास की पावन शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। इस अवसर पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात तीन बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे, इसके तुरंत बाद भगवान महाकाल की भस्म आरती संपन्न होगी। देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं।श्रावण मास का उत्सव 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा। इस एक माह में प्रतिदिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। महाकाल मंदिर समिति व जिला प्रशासन ने इसी के अनुरूप व्यवस्थाएं बनाई हैं।
रविवार को 2:30 बजे खुलेंगे पट
श्रावण मास के दौरान पट खुलने का समय बदला गया है।
प्रत्येक रविवार को मंदिर के पट रात 2:30 बजे खुलेंगे।
अन्य सभी दिनों में पट रात 3:00 बजे खुलेंगे।
इसके पश्चात भस्म आरती होगी।
Comments (0)